
जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लंबे इंतजार के बाद परेड ग्राउंड में नवीनीकरण और विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। इस कार्य का शुभारंभ जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक युधविंदर सेठी की मौजूदगी में किया गया। ग्राउंड के विकास में अभ्यास पिच का निर्माण, वाटर कूलर की स्थापना और परिसर का सौंदर्यीकरण शामिल है।
इस मौके पर सेठी ने कहा कि परेड ग्राउंड जम्मू की पहचान और युवाओं की खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य से मैदान को उसकी पुरानी गरिमा लौटाने में मदद मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने जम्मू नगर निगम (जेएमसी) का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन और टीम भावना विकसित करते हैं और ऐसे स्थानों का संरक्षण जरूरी है।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेल क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और जम्मू में भी आधुनिक खेल ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परेड ग्राउंड को खेल गतिविधियों का केंद्र बनाने की दिशा में काम जारी रहेगा ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके। परेड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सबरवाल ने कार्य शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि अदालत के आदेश के अनुसार ग्राउंड का उपयोग केवल खेल गतिविधियों के लिए ही किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
