
पौड़ी गढ़वाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पोखड़ा ब्लाक में आयोजित दिवंगत राज्य आंदोलनकारी स्व. कृष्ण मोहन जोशी व अन्य सात युवाओं को पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण में दिवंगत आत्माओं की याद में पौधरोपण भी किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए। साथ ही जहां खेत बंजर हो रहे हैं उन खेतों को बंजर होने से आवाद करने के लिए नियमित रूप से खेती करनी चाहिए जिससे कि प्रकृति का संतुलन भी बना रहेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पुष्कर जोशी, रामेश्वरी जोशी, ब्लाक प्रमुख पोखडा संजय गुसाईं, ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रदीप, कनिष्ठ उपप्रमुख संजय जोशी, जिला पंचायत पोखडा बलवंत सिंह, पूनम कैंतूरा, सचिन पुरुसोला, सुधीर सुंद्रियाल, गौरव जोशी, सुशील रावत, राकेश नौटियाल आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
