
धर्मशाला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीजी कॉलेज धर्मशाला के पूर्व छात्रों की री-यूनियन ‘संगम 2025’ का रविवार को धर्मशाला के एक निजी होटल में आयोजन हुआ, जिसमें पूरे देश से आए पूर्व छात्रों को एक साथ आने का मौका मिला। इस कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। इस खास मौके पर पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव सांझा किए। सभी ने मिलकर अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और नए रिश्ते बनाए। इस री-यूनियन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ मिलना-जुलना नहीं था, बल्कि पुराने दोस्तों को फिर से जोड़ना और एक-दूसरे के साथ नए संबंधों की शुरुआत करना भी था। आयोजकों ने बताया कि यह री-यूनियन पिछले साल के मुकाबले और भी शानदार रहा। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। सभी पूर्व छात्रों ने इस आयोजन की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। यह आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी आयु से लेकर छोटी आयु तक के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। देशभर के विभिन्न राज्य में अलग-अलग सेवाओं में कार्यरत पूर्व छात्रों ने अपने-अपने विचार सांझा किए और कॉलेज के पुराने दिनों को भी याद करते हुए एक दूसरे का अभिवादन किया। इस मौके पर धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य राकेश पठानिया, सुखविंदर सिंह व भूपेंद्र कौशल सबसे वरिष्ठ सदस्य थे, जबकि संजय रत्न कुमार सबसे कनिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी पुराने छात्रों ने धर्मशाला कॉलेज के एक सौ साल के यादगार समारोह को सफल बनाने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर शिवानी नेगी, बसु सिंह, विमुक्त रंजन, उपासना बिष्ट, राकेश राणा, पवन शर्मा, आदित्य वर्मा, सतीश शर्मा, इशिता, ऋतु रस्तोगी, जितेंद्र राय, राजेश्वर, पूजा अलमाडी सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन में भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
