
मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तुंगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बगलामुखी मंदिर सेहली में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता के मंदिर में कन्या पूजन एवं हवन-पाठ सम्पन्न हुआ। माता के पुजारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर कन्या पूजन व हवन-पाठ की परंपरा निभाई जाती है। इस वर्ष भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आकर पूर्णाहुति में भाग लिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
हवन-पाठ में पंडित प्रदीप शर्मा, अभिनव शर्मा, अक्षित शर्मा, अभिषेक शर्मा, शुभम शर्मा, नमन शर्मा तथा ललित शर्मा ने भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मां के भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन भी किया गए। मां बगलामुखी सदा अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
