
बीकानेर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान महिला कल्याण मंडल बीकानेर की ओर से संचालित एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत श्री कोलायत कपिल मुनि मन्दिर में बाल विवाह मुक्त विश्व की पहल पर वैश्विक अंतरधार्मिक सप्ताह के तहत बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान महिला कल्याण मंडल जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि विश्व के देशों के धर्मगुरु अपने अपने धर्मो के अनुयायियों को बाल विवाह ना करने का संदेश दे रहे है। इसी कड़ी मे बाल विवाह रोकथाम के लिए हुए इस प्रोग्राम में श्री कपिल मुनि मंदिर कोलायत के मुख्य पुजारी महेंद्र शर्मा द्वारा समाज को यह संदेश दिया गया कि सभी को मिलकर बाल विवाह को पूर्णतया भारतवर्ष से खत्म करना है। जिस प्रकार से हमारे देश ने पोलियो पर काबू पाकर पोलियो मुक्त भारत का निर्माण किया है, उसी प्रकार हमें भारत से बाल विवाह को पूर्णता खत्म करना है। धर्मगुरु ने सभी धर्म गुरुओं को यह संदेश दिया कि अगर सभी धार्मिक गुरु नाबालिग बच्चों की शादी ना करने का संदेश समाज में देंगे तो पूर्ण रूप से भारत से बाल विवाह नष्ट हो जाएगा।
जिला समन्वयक अमित कुमार ने मय टीम धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर सभी घाटों पर आए हुए श्रद्धालुओं को बाल विवाह ना करने व बाल विवाह की सूचना होने की सूचना प्रशाशन व बचपन बचाओ आंदोलन के टोल फ्री नम्बर 1800-1027-222 पर देने के लिए जागरूक किया। अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह दंडनीय अपराध है। जेआरसी 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से “चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया” कैम्पेन चला रहा है।
संस्था की काउंसलर पिंकी जनागल द्वारा आई हुई सभी महिलाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत करवाया व संस्था के रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर बाबूलाल द्वारा पंपलेट बाँटकर बाल विवाह को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
