HimachalPradesh

मंडी के बूढ़ा बिंगल महादेव अनुष्ठान में धर्म संघ ने किया सनातन का जय घोष…

देव बूढ़ा बिंगल मंदिर में धर्मसंघ के पदाधिकारी।

मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जनपद के देवाधिदेव बूढा बिंगल मे शरद नवरात्र उत्सव हिंदू संस्कृति के अनुरूप मनाया जा रहा है । 22 सितंबर से दस दिवसीय महाशक्ति महामाया शतचंडी अनुष्ठान किया जा रहा है जिसका समापन पहली अक्टूबर को पूर्ण आहूती के साथ होगा । मंदिर कमेटी के सहयोग एवम् आईआईटी कमांद के मार्गदर्शन से मानव संपदा की सुरक्षा और जन कल्याण के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है। इस पवित्र आयोजन में धर्म संघ के प्रधान बीसी सरोच अपनी कार्यकारिणी के साथ शामिल हुए। उन्होंने विधिवत रूप से देव बुढ़ा बिंगल की पुजा की और अनुष्ठान का निर्वहन किया ।

उन्होंने मंदिर कमेटी के साथ हिंदू संस्कृति की मान्यताओं , सनातन के सुदृढ़ीकरण और देव शक्तियों की जानकारी दी तथा विस्तृत चर्चा की । उन्होंने मंदिर कमेटी तथा स्थानीय समाज को इस पवित्र आयोजन की बधाई दी तथा अनुष्ठान की सफलता के लिए शुभकामनाए व्यक्त की। उन्होंने विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। धर्म संघ के सदस्यों का मंदिर परिसर में पहुंचने पर नंद लाल ठाकुर, देवराज ठाकुर, कटवाल जी ,भवन शर्मा तथा अन्य भक्तो द्वारा स्वागत किया गया ।

इस कार्यक्रम मे धर्म संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश कश्यप, वित सचिव मुरारी लाल शर्मा, ब्राह्मण सभा के महासचिव प्रकाश चंद शर्मा, उमा सरोच, रजनी शर्मा सहित कई गणमान्य प्रभु भक्त उपस्थित हुए। आचार्य अजय शर्मा के नेतृत्व मे यह अनुष्ठान किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top