
अजमेर, 27 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित फार्मेसी सप्ताह का समापन हुआ। पूरे सप्ताह आयोजित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों ने छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने फार्मेसी विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह विभाग विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ विभागों में गिना जाता है। उन्होंने कहा, फार्मेसी केवल एक व्यवसाय नहीं बल्कि यह धर्म है। फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी भूमिका समाज एवं मानवता की सेवा तक विस्तृत है। उन्होंने विद्यार्थियों से निष्ठा, परिश्रम और सेवा भाव को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।
कुलपति ने कहा कि भारत की फार्मेसी केवल पश्चिमी अवधारणाओं पर आधारित नहीं रह सकती। इसे स्वदेशी ज्ञान परंपराओं और आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ जोड़े जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शोधभाव विकसित करने और फार्मेसी को एक वैज्ञानिक अनुशासन के साथ-साथ समाज सेवा के रूप में सशक्त बनाने का आह्वान किया।
फार्मेसी सप्ताह के दौरान करियर एवं छात्रवृत्ति पर व्याख्यान, फार्माकोविजिलेंस पर विशेषज्ञ वार्ता, रक्तदान शिविर, वाद-विवाद, क्विज़, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में भी फार्मेसी विषयवस्तु का रचनात्मक समावेश आकर्षण का केंद्र रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
