
बेतिया, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले में बुधवार को बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। तेज हवा के साथ आई मूसलाधार बारिश से धान के फसलों को अमृत वर्षा मिली है।
नेपाल से लेकर भारतीय सीमा में लगभग 15 दिनों के बाद मूसलाधार बारिश हुई है। इस बाबत मौसम विभाग केंद्र के पर्यवेक्षक सुधांशु कुमार ने बुधवार को बताया कि अगले 24 घंटे में भी गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। तेज आंधी के साथ होने वाले बारिश में घरों से बाहर ना निकलें। कृषि वैज्ञानिक डॉ विनय सिंह ने बताया कि यह बारिश किसानों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी थी। अब धान के फसलों को काफी लाभ मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
