Maharashtra

वसई तालुका में बाढ़ जैसे हालात, राहत-बचाव कार्य जारी

नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन के पास जलभराव का दृश्य।

मुंबई, 19 अगस्त, (Udaipur Kiran) । पालघर जिले की वसई तालुका में बीते दिनों से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार को भी जारी रही। भारी जलभराव से ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनों का परिचालन लगभग रोक दिया गया है। बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ज्यादातर नाले उल्टी दिशा में बह रहे हैं। कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित नालासोपारा हुआ है। यहां 26 जुलाई 2005 में आई बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मनपा की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार बीते चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने मंगलवार को वसई तालुका में बाढ़ का रूप ले लिया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। सुबह के वक्त घरों से निकल चुके यात्रियों को दोपहर बाद तक रेलवे ट्रैक पर जलभराव के बीच पैदल चलकर घरों की ओर लौटते हुए देखा गया। बस, ऑटो सेवाएं भी बंद हैं। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित नालासोपारा हुआ है। यहां 26 जुलाई 2005 में आई बाढ़ जैसे हालात हैं। नालासोपारा के सेंट्रलपार्क, तुलिंज, विजय नगर, स्टेशन रोड, संतोष भुवन, धनिवबाग, आचोले, एवरशाइन, लिंक रोड क्षेत्र में स्थिति ज्यादा खराब है। कई इलाकों के घरों में 3 से 4 फुट पानी भर गया है। नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन में भी पानी भर गया है, यहां एक से डेढ़ फीट जलभराव के बीच पुलिसकर्मी डयूटी करते देखे गए। घरों में पानी भरने की सूचना पर कई इलाकों की बिजली काट दी गयी है। बिजली विभाग का कहना है कि अधिक जलभराव वाले इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद की गयी है। सबसे बुरा असर दुकानदारों पर पड़ा है। दुकानों में पानी भर जाने से करोड़ों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। बारिश के दौरान समुद्र में हाई टाइड से नाले उल्टी दिशा में बह रहे हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से डैम, नदी, नाले फिर से उफान पर हैं। भारी जल जमाव वाले क्षेत्रों में जाने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है। फिलहाल कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top