HEADLINES

जम्मू के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी, जम्मू, उधमपुर में बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल

डॉ. जितेन्द्र सिंह

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मार्ग पर भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान तेजी से चलाए जा रहे हैं। जम्मू और उधमपुर जैसे शहरों में भी बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को यहां मीडिया सेंटर में पत्रकारों से कहा कि स्थिति पर पल-पल की अपडेट ली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डॉ. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जम्मू संभाग के मौजूदा हालात पर अपडेट देते हुए बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों को छोड़कर पूरे जम्मू संभाग में बारिश जारी है, लेकिन इसकी तीव्रता कम हो गई है।

चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है। जम्मू और उधमपुर जैसे शहरों में भी बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। अब लगभग 30-35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वे इसे युद्धस्तर पर कर रहे हैं। वे लोगों के जाने की व्यवस्था कर रहे हैं क्योंकि यात्रा स्थगित कर दी गई है और कटरा जाने वाली ट्रेनें भी कुछ समय के लिए रोकी गई हैं।

डॉ. सिंह ने कहा कि मौसम का पूर्वानुमान सही था, लेकिन भारी बारिश जारी रही है जिसके कारण भूस्खलन हुआ। आईएमडी के आंकड़े बताते हैं कि यह पिछले 9 वर्षों में सबसे भारी बारिश थी। बहुत आश्वस्त करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और उन्हें नियमित रूप से अपडेट मिल रहे हैं, इसलिए यह हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

———–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top