Uttrakhand

उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम खुलने मिली राहत, बचाव कार्यों में आई तेजी

देहरादून, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम साफ होने से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर जिले में खोज एवं बचाव कार्यों में तेजी आई है। चमोली जिले में आपदा से पूर्ण जमींदोज हो चुके छेनागाड में एसडीआरएफ के जवान लगातार लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हैं। हालांकि मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से अभी तक इस स्थान पर जेसीबी या पोकलैंड नहीं पहुंच पाए हैं। मशीनरी के अभाव में अपेक्षित रेस्क्यू अभियान को गति नहीं मिल पा रही है।पाटयू से छेनागाड के बीच डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सात जगह भारी मात्रा में मलबा आने व कई मीटर मोटर मार्ग धंस जाने से अभी यातायान ठप है।रुद्रप्रयाग जिले के दूरस्थ गांव तक आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी गई। प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आज राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आने के साथ ही सड़कों को खोलने के कार्यों में भी तेजी आई है। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।उल्लेखनीय है कि अतिवृष्टि व भूस्खलन ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में भारी तबाही मचाई है। आपदा में कई घर एवं सड़के क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई लोगों की मौत और कई लोग लापता हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top