Uttrakhand

उत्तरकाशी आपदा प्रभावितों के लिए शांतिकुंज से दूसरी बार राहत सामग्री रवाना

राहत सामग्री रवाना करते हुए

हरिद्वार, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु शांतिकुंज से दूसरी बार राहत सामग्री रवाना की गई। राहत दल अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के साथ रवाना हुआ।

इससे पूर्व भी 7 अगस्त को शांतिकुंज से राहत सामग्री भेजी गई थी। इस क्रम में स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी गई है।अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में गायत्री परिवार पीडिघ्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने प्रतिपादित सेवा, संवेदना एवं सहकारिता के आदर्शों को आत्मसात करते हुए यह पहल की गई है। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि शांतिकुंज परिवार प्रशासन के साथ सतत संपर्क में है और देसंविवि शांतिकुंज सहयोग करता रहेगा।

व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि इस बार करीब दो सौ परिवारों के लिए भेजी गई राहत सामग्री में आटा, चावल, दालें, मसाले, चीनी, बर्तन सेट, वस्त्र, गरम कपड़े आदि आवश्यक सामग्रियां शामिल हैं। राहत दल का नेतृत्व मंगल सिंह गढ़वाल कर रहे हैं, जो आपदा राहत कार्यों में प्रशिक्षित हैं। उनके साथ कुल 9 सदस्यीय टीम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top