हमीरपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने आज समीरपुर में हमीरपुर मंडल के सौजन्य से धर्मपुर क्षेत्र के लिए 200 किट राहत सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा प्रायोजित दो एंबुलेंस (सांसद स्वास्थ्य मोबाइल वैन) भी मंडी जिला के थुनाग क्षेत्र के आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए भेजी गईं हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह मानवता की सेवा में सहभागी बने।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की जो पिछले कई दिनों से लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
समीरपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली व उनकी टीम अपने सांसद अनुराग ठाकुर के आह्वान पर राहत सामग्री के इस वितरण अभियान को निरंतर चला रहे हैं। पिछले कल भी भोरंज विधानसभा द्वारा राहत सामग्री की गाड़ियां रवाना की गई थीं और आज धर्मपुर क्षेत्र के लिए विशेष रूप से समीरपुर मंडल के माध्यम से यह सामग्री भेजी गई।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का मूल मंत्र ही ‘सेवा ही संगठन’ है और इसी भावना से पार्टी कार्यकर्ता जनकल्याण के कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इसी समर्पण भाव से कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
