Chhattisgarh

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से गांव में रोशनी, बिजली बिल से मिली राहत

सोलर पैनल के साथ खड़े हुए महेश कुमार साहू।

धमतरी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उजियारा अब गांव-गांव तक फैलने लगा है। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम घटुला में इस योजना का लाभ लेकर लोगों ने न सिर्फ अपने घरों को रोशन किया है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाया है।

ग्राम घटुला निवासी महेश कुमार साहू ने बताया कि उन्हें योजना की जानकारी मित्र से मिली। योजना से प्रभावित होकर उन्होंने अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाने का निर्णय लिया। आर्थिक स्थिति सामान्य न होने के कारण उन्होंने बैंक से ऋण लिया। लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये की लागत से स्थापित इस संयंत्र पर केंद्र सरकार से 60 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई। महेश साहू ने बताया कि पहले हर माह उनका बिजली बिल 1000 से 1200 रुपये आता था, लेकिन अप्रैल 2025 से अब तक उनका बिल शून्य हो चुका है। अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने पर उसे ग्रिड में भी भेजा जा रहा है, जो भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना बेहद उपयोगी है और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त अनुदान से इसका लाभ और बढ़ गया है।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ लें और ऊर्जा बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 30 हजार से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार 1 से 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए पीएम सूर्यघर मोबाइल एप पर पंजीयन करना अनिवार्य है। अनुमोदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वेंडर द्वारा संयंत्र की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर लगाया जाता है। सत्यापन उपरांत शासन द्वारा सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा की जाती है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top