Chhattisgarh

कोरबा : पीएम सूर्यघर से छत पर जगमगाई रोशनी, बिजली बिल से म‍िली राहत

कोरबा : पीएम सूर्यघर से छत पर जगमगाई रोशनी, दिल में लौटी उम्मीद

कोरबा, 28 जून (Udaipur Kiran) । बिजली की बढ़ती खपत और महंगे बिल हर आम व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। विशेषकर उन लोगों के लिए जो व्यवसाय से जुड़े हैं और जिनका पूरा काम बिजली पर निर्भर करता है। ऐसे में जब बिजली बिल किसी की आधी कमाई निगल जाए, तो वह व्यक्ति राहत की राह देखता है। लेकिन अब भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से राहत मिली है।

कोरबा जिले के कसनिया, कटघोरा निवासी इकबाल सिंह इस योजना से लाभान्वित होकर न सिर्फ बिजली की परेशानी से मुक्त हुए, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया है। इकबाल सिंह पिछले कई वर्षों से होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। उनकी दो होटलें अगल-बगल स्थित हैं, जहां रोज़ाना सैकड़ों ग्राहक आते हैं। गर्मी हो या ठंड, बिजली की निर्बाध आपूर्ति उनके व्यवसाय के लिए अत्यंत आवश्यक थी। वो बताते हैं, बिजली जाने पर ग्राहक असहज हो जाते थे, खाना बनाने से लेकर कमरे की सुविधा तक हर काम बिजली से चलता था। जनरेटर एक विकल्प जरूर था, लेकिन वह अस्थायी और महंगा उपाय था। हर महीने का बिजली बिल 60 हजार से भी अधिक आना सामान्य बात थी। इस बोझ के कारण वे अन्य आवश्यक खर्चों में कटौती करने को विवश थे।

इकबाल सिंह ने जब प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के बारे में सुना, तो उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय पोर्टल [www.pmsuryaghar.gov.in] (https://www.pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर पूरी जानकारी ली। योजना के अंतर्गत मिलने वाली 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी, पारदर्शी प्रक्रिया और तकनीकी सहयोग ने उन्हें विश्वास दिलाया कि यह योजना उनके लिए ही बनी है।

उन्होंने बिना देर किए 20 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करा लिया। अब उनका पूरा होटल सोलर एनर्जी से चलता है। बिजली की कटौती हो या लोडशेडिंग, अब न उन्हें चिंता होती है और न ही ग्राहकों को असुविधा। सौर ऊर्जा अपनाने के बाद इकबाल सिंह का बिजली बिल 60 हजार रुपये से घटकर लगभग 25 हजार रह गया है। शेष ऊर्जा जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो जाती हैं और बची हुई यूनिट ग्रिड में भेजी जाती हैं, जिससे अगली बिलिंग में क्रेडिट मिलता है। वे बताते हैं, अब न सिर्फ पैसे की बचत हो रही है, बल्कि मैं यह भी जानता हूं कि मैं पर्यावरण की रक्षा में योगदान दे रहा हूं। प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा उत्पन्न कर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बना रहे हैं।

कलेक्टर अजीत वसंत और जिला प्रशासन द्वारा जिले में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। जागरूकता शिविरों, ऑनलाइन पोर्टल और विभागीय टीमों के सहयोग से हजारों लोगों को योजना से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा, मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से धन्यवाद करता हूं। इस योजना ने हमारे जैसे व्यवसायियों के लिए राहत दी है। अब हम खुद को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर महसूस करते हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top