
– इस मानसूनी सीजन में अब तक 43.2 इंच बारिश हो चुकी
भोपाल, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में अब मानसून की वापसी होने लगी है। हालांकि इससे पहले प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां अभी भी जारी है। गुरुवार को छतरपुर के खजुराहो में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि ग्वालियर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, जबलपुर, दतिया, इंदौर, श्योपुर, उज्जैन, मंडला, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, राजगढ़ में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार से अगले 4 दिन तक हल्की बरसात का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई के दौरान भी पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, गुरुवार को दो टर्फ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी प्रदेश में रही। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। उज्जैन में हुई बारिश के कारण शिप्रा में जलस्तर बढ़ने से रामघाट के मंदिरों में पानी घुस गया। बैतूल के मुलताई में लोगों के घरों में पानी भर गया। पांढुर्णा में बारिश की वजह से जाम नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 35.8 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
