Bihar

दिव्यांगजनों के लिए लगा राहत शिविर, 550 लाभुकों को मिला सहायता उपकरण

दिव्यांग को सहायता उपकरण देते लोग

भागलपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन संचालित एडीअईपी योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भागलपुर जिले के कहलगांव में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष राहत शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर जिले में दूसरी बार आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे। इस दौरान लगभग 550 लाभुकों के बीच आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में लाभुकों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी (स्टिक), श्रवण यंत्र (कान की मशीन), और कृत्रिम दांत जैसे सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। लाभ पाने वालों में उत्साह और संतोष का माहौल रहा।

इस अवसर पर सांसद अजय कुमार मंडल, उनकी प्रतिनिधि सुश्री अर्पणा तथा लाभुक मन्नू गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि ऐसा शिविर पूरे बिहार में केवल भागलपुर जिले में ही आयोजित किया गया है। इसके लिए बीते कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। लाभुक मन्नू गुप्ता ने इस आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद अजय मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी आवाज़ दिल्ली और पटना तक पहुंची। आज हमें ये सहायता मिली। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना था, ताकि वे दैनिक जीवन में आसानी से गतिविधियों को कर सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सामाजिक न्याय विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top