
जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी के कारण प्रभावित सीमा क्षेत्र खौड़ में आज गांधी ग्लोबल फैमिली जम्मू-कश्मीर और संत निरंकारी मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक राहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से हालिया गोलाबारी से क्षतिग्रस्त हुए 50 परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की गई। राहत शिविर का आयोजन उप-डिविजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर, खौड़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणजीत सिंह राणा, तहसीलदार खौड़ ने की, जबकि संत निरंकारी मिशन जम्मू के ज़ोनल हेड महात्मा अजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों संगठनों के कई वरिष्ठ सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करने वालों में चुनी लाल लोचन, एस.पी. शर्मा, गोपाल शर्मा, विशाल वर्मा तथा राज कुमार शर्मा प्रमुख रहे। जीजीएफ अध्यक्ष डॉ. एस.पी. वर्मा ने अपने संबोधन में संत निरंकारी मिशन और सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए इस सहयोग को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस कार्यक्रम में एसएनएम और जीजीएफ के स्थानीय कार्यकर्ताओं सचिन शर्मा, राजिंदर सिंह, आयुष खजुरिया और संदीप रैना के अलावा, राजस्व विभाग के अधिकारी, एसएनएम सेवा दल के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। यह राहत शिविर ऑपरेशन सिंदूर के तहत जीजीएफ जेएंडके द्वारा चलाए जा रहे मानवीय सहायता अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुंछ, राजौरी, जम्मू, बारामुला और कुपवाड़ा जैसे संघर्ष-प्रवण क्षेत्रों में सीमा प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
