West Bengal

साधारण भाषा में आयकर समाधान पर आधारित पुस्तक का विमोचन

आयकर समाधान पर आधारित पुस्तक का विमोचन

कोलकाता, 26 जून (Udaipur Kiran) । आयकर संबंधी समस्याओं को सरल भाषा में समझाने वाली पुस्तक ‘हाउ टू हैंडल इनकम टैक्स प्रॉब्लम्स’ का गुरुवार को कोलकाता में औपचारिक विमोचन किया गया। यह पुस्तक अधिवक्ता नारायण जैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिलीप लोयलका द्वारा लिखी गई है। पुस्तक का विमोचन पश्चिम बंगाल और सिक्किम के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीरज कुमार ने किया।

नीरज कुमार ने कहा कि यह पुस्तक जटिल कर मामलों को अत्यंत सरल भाषा में प्रस्तुत करती है और समाधान भी सहज और समझने योग्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तर शैली में प्रस्तुत यह पुस्तक करदाताओं को व्यावहारिक समाधान देती है, जो सराहनीय है।

लेखक अधिवक्ता नारायण जैन ने बताया कि आयकर कानून और प्रक्रियाओं में लगातार होते संशोधन करदाताओं के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। इस पुस्तक में करीब पांच हजार ऐसे समस्याओं के समाधान देने का प्रयास किया गया है, जिनसे करदाता रोजमर्रा की जिंदगी में जूझते हैं।

सह-लेखक सीए दिलीप लोयलका, जो दृष्टिहीन हैं, ने कहा कि इस पुस्तक का उद्देश्य टैक्स के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बेहतर अनुपालन को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर मुख्य आयुक्त (सीसीआईटी-5) एस्थर रूआत किमी और प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी-9) मंजीत सिंह ने भी लेखकों को शुभकामनाएं दीं।

आयकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के. तुलसियान, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, पश्चिम बंगाल टैक्सेशन ट्रिब्यूनल के पूर्व सदस्य सीएम बच्छावत समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने लेखकों के प्रयासों की सराहना की।

इस कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ममता बिनानी ने किया, जो इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की पूर्व अध्यक्ष रही हैं। कार्यक्रम में पुस्तक के सह-लेखक दीपक जैन, श्रेया लोयलका और वैशाली लोयलका भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अधिवक्ता एन.जी. खेतान, राजेन्द्र खंडेलवाल, अधिवक्ता रमाकांत सुरेलिया, आर.डी. काकड़ा, ओ.पी. झुनझुनवाला, बी.जी. रॉय, पवन पहाड़िया, के.एन. गुप्ता, सुनील सुराणा, सीए एच.आर. अग्रवाल, गोपाल शर्मा, डॉ. सुनीता सेठिया, सीए कोमल मेहता, मुस्कान सेठिया, राकेश नाहर, दीपक सोमानी समेत अन्य प्रमुख पेशेवरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह पुस्तक बी.सी. पब्लिकेशन एंड बुक कॉरपोरेशन द्वारा प्रकाशित की गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top