ENTERTAINMENT

रणबीर कपूर की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज तारीख बदली

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर आने वाले महीनों में कई बड़ी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। एक ओर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ ने पहले से ही सुर्खियाँ बटोरी हुई हैं, वहीं संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह है। रणबीर के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हालांकि अब खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। पहले ‘लव एंड वॉर’ को ईद 2026 पर रिलीज करने की योजना थी, जब सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी उसी दिन सिनेमाघरों में उतरने वाली थी। यह मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर दो दिग्गजों की भयंकर भिड़ंत बनने वाला था, मगर अब यह टकराव टल गया है।

भंसाली की फिल्म में हुई देरी

सूत्रों के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है। फिल्म की लगभग 75 दिनों की शूटिंग शेष है। संजय लीला भंसाली अपने बारीकी और भव्यता के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में वह कोई समझौता नहीं करना चाहते। इसी कारण उन्होंने रणबीर, आलिया और विक्की से 2026 की गर्मियों तक की तारीखें मांगी हैं, ताकि फिल्म को अपनी परफेक्शन के साथ पूरा किया जा सके। इस देरी के चलते रणबीर कपूर ने यश के रास्ते से हटने का फैसला किया है। अब ईद पर सिर्फ यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ रिलीज होगी, जिस पर जोरों से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसे कन्नड़ और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शूट किया गया है।

‘लव एंड वॉर’ की नई तारीख जून में संभावित

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लव एंड वॉर’ की नई रिलीज डेट जून 2026 की शुरुआत में तय की जा सकती है। हालांकि इस पर आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही संजय लीला भंसाली इस पर बड़ा ऐलान करेंगे।

————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top