
नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता सालों से आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान है। इस मसले पर पिछली सरकारों ने जो किया और दिल्ली नगर निगम में जो चल रहा था, वह सबको पता है।
सीएम ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि सरकार इस मसले पर चर्चा के साथ-साथ समाधान के प्रयासों में लगी है। उच्चतम न्यायालय ने जो आदेश दिया है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा एक ही ध्येय है, दिल्ली की जनता को राहत देना। आज ये समस्या विकराल रूप धारण कर खड़ी है। हम पूरी योजना बनाते हुए इस पर काम करेंगे ताकि दिल्ली की जनता को राहत मिले।
भाजपा नेता विजय गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज आवारा कुत्तों के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने हमारी ‘नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट’ की मांग का समर्थन किया। न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले आठ हफ्तों में सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। इस कदम से रोजाना सामने आने वाले लगभग दो हजार कुत्तों के काटने के मामलों में कमी आएगी और खासतौर पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग जो सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं, उन्हें राहत मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
