Uttrakhand

जीएसटी रिफॉर्म से मध्यम व गरीब वर्ग काे हाेगा फायदा: रेखा आर्या

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या फाइल चित्र।

देहरादून, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जीएसटी की नई दरों को मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाने वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे महंगाई कम होगी और रसोई का खर्च कम होने होगा।

मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्लैब में किए गए बदलाव से मध्यम और गरीब वर्ग को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। उनके लिए महंगाई कम होगी और इससे उनकी क्रय शक्ति में इजाफा होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रसोई और घर का खर्च कम होने से महिलाओं के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा। आर्या ने कहा कि जीएसटी के स्लैब में बदलाव होने से देश के लोग स्वदेशी अपनाने की तरफ भी आकर्षित होंगे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था के दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी, परिणाम स्वरूप भारतीय उद्योग जगत मजबूत होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top