Uttar Pradesh

चार महीने बाद फिर दौड़ी रेही से वाराणसी कैंट बस

रेही गांव से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती एआरएम।

ग्रामीणों ने कहा—पुरानी जैसी खटारा बस क्यों?

मीरजापुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लंबे इंतजार के बाद लालगंज विकासखंड क्षेत्र के रेही गांव से वाराणसी कैंट के लिए परिवहन विभाग ने बस सेवा दोबारा शुरू कर दी। बुधवार को अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद और एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे रेही गांव से चलकर शाम 3 बजे वापस लौटेगी। बस का रूट लहंगपुर, मीरजापुर, औराई, राजा तालाब होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन तक रहेगा।

गौरतलब है कि यह बस सेवा चार महीने पहले बंद कर दी गई थी, क्योंकि पुरानी बस की अवधि पूरी हो चुकी थी। इसके बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद सांसद अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के प्रयास से यह सेवा फिर से बहाल की गई है।

हालांकि, बस के शुभारंभ के दौरान ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले जैसी “खटारा बस” ही फिर से चलाई गई है। इस पर जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद ने तत्काल एआरएम कल्पना श्रीवास्तव से बात की। एआरएम मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को बस की जल्द मरम्मत और सुधार का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top