Haryana

जींद : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान में हुई रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पीटी करते हुए बच्चे।

जींद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस रिहर्सल में सभी विभागों एवं प्रतिभागी संस्थाओं ने अनुशासन, ऊर्जा और उत्कृष्ट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह नौ बजे स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा।

रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर विंग, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जवानों ने शिरकत की। सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट, परेड गठन और अन्य औपचारिकताओं का बारीकी से अभ्यास कर यह सुनिश्चित किया कि मुख्य दिवस पर समारोह का संचालन पूर्ण गरिमा और सटीकता के साथ हो। नगराधीश मोनिका रानी ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। प्रस्तुतियों के माध्यम से हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ आधुनिक भारत के प्रगतिशील स्वरूप की झलक देखने को मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top