Haryana

हिसार : एक्यूआई में सुधार व प्रदूषण नियंत्रण को एंटी स्मॉग गन से होगा नियमित छिड़काव

एंटी स्मॉग गन से छिड़काव कार्य का शुभारंभ करते मेयर प्रवीण पोपली।

हिसार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण और एक्यूआई को नियंत्रित

करने के उद्देश्य से मेयर प्रवीण पोपली ने शहर में स्मॉग गन के माध्यम से छिड़काव कार्य

का शुभारंभ किया। इसका मकसद शहर के वातावरण को स्वच्छ बनाना और प्रदूषण के स्तर को

कम करना है।

मेयर पोपली ने गुरुवार काे कहा कि हाल के दिनों में शहर की सड़कों, पेड़-पौधों और इमारतों

पर धूल के महीन कणों की मोटी परत जम गई है, जो न केवल वातावरण को दूषित कर रही है बल्कि

नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि स्मॉग गन

से पानी के सूक्ष्म कणों का छिड़काव किया जाएगा, जिससे पेड़ों और सड़कों पर जमी धूल हटेगी

तथा वातावरण में मौजूद धूल के कण नीचे बैठ जाएंगे। इससे कुछ हद तक प्रदूषण के स्तर

में कमी आएगी।

मेयर ने कहा कि इस कार्य के लिए नगर निगम द्वारा विशेष शेड्यूल तैयार किया

गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में चरणबद्ध तरीके से स्मॉग गन से फॉगिंग की जाएगी।

शुरुआती चरण में दो स्मॉग गन का उपयोग किया जा रहा है, जिन्हें प्रदूषण से सबसे अधिक

प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। मेयर पोपली ने कहा कि प्रदूषण कम करने के

लिए अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं, जैसे सड़क किनारे नियमित सफाई, पौधारोपण अभियान और

निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपाय। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी

है कि वह अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दे। मेयर पोपली ने टीम को निर्देश दिए

कि स्मॉग गन से छिड़काव का कार्य निर्धारित समय पर और नियमित रूप से किया जाए ताकि इसका

प्रभाव लंबे समय तक बना रहे। इस अवसर पर बिट्टू ऐलावादी, बागवानी शाखा के सुपरवाइजर

नरेन्द्र श्योराण सहित कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ये रहेगा रूट प्लान

रूट प्लान-1: फव्वारा चौक से पृथ्वीराज चौहान चौक, फव्वारा चौक से आजाद नगर, कैंप चौक से

अमरदीप कॉलोनी कैमरी रोड, डाबड़ा चौक से आधार हस्पताल तक।

रूट प्लान-2: फव्वारा चौक से सिरसा रोड, तुलसी चौक से फ्लाईओवर बरवाला चुंगी तक, जीजेयू

से मिलगेट वाया पड़ाव चौक।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top