

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने बुधवार काे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंच सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को स्वीकृति मिलने के बाद तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराने एवं हितग्राहियों को आवास शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रेरित करते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ रावटे ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन की व्यवस्था है, वहां उपभोक्ताओं से निर्धारित शुल्क लिया जाए। जनपद पंचायतों में फिकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम और प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मानव दिवस के लक्ष्य के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने, समयबद्ध मजदूरी भुगतान करने कहा। उन्होंने पी एम आवास योजना के साथ ही कृषि आधारित कार्यों पर विशेष फोकस करने कहा। बैठक में पूर्व स्वीकृत अधूरे कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने एवं सामाजिक अंकेक्षण एवं लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘ अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक परिचर्चा और जन-जागरूकता रैली जैसी गतिविधियाँ आयोजित करने कहा। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाने एवं इसकी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को नशा मुक्त अभियान की शपथ दिलाई।
बैठक में उप संचालक अभिमन्यु साहू, आर ई एस ई ई, सर्व जनपद पंचायत सीईओ, आरईएस एस डी ओ, कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक कार्डिनेटर, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
