Delhi

निगम के अधिकारी फील्ड में नियमित निरीक्षण करें : महापौर

दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह साधारण सभा की बैठक में।

नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । निगम के अधिकारी फील्ड में नियमित निरीक्षण करें और गलतियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह बातें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की साधारण सभा की बैठक में महापौर राजा इकबाल सिंह ने कही। शुक्रवार को सिविक सेंटर के सभागार में उन्होंने कहा कि बैठक में नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया की दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक लगभग 5:30 घंटे तक चली, जिसमें सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी पार्षदों ने सकारात्मक सहभागिता दिखाई। बैठक में विभिन्न वार्डों से संबंधित मुद्दों, नागरिक सुविधाओं तथा स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।

महापौर ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया तथा जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि निगम ने पहले से ही दवाओं के भंडारण, छिड़काव और फॉगिंग जैसे उपायों को तेज कर दिया है ताकि आमजन को इन बीमारियों से सुरक्षा मिल सके।

महापौर ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने चर्चा में व्यवधान डालने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों के पार्षदों ने विषय की गंभीरता को समझते हुए सकारात्मक चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

————————–

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top