-मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के लाडवा से करेंगे शुरुआत
सभी जिलों में मंत्री-सांसद व विधायक रहेंगे मौजूद
चंडीगढ़, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा की तहसीलों में सोमवार से पेपरलेस रजिस्ट्री होगी। इस योजना की शुरुआत के लिए सरकार प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के लाडवा तहसील में होगा जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा राजस्व मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश की अन्य तहसीलों में भी कार्यक्रम होगा। जिसमें सरकार ने सभी मंत्रियों, विधायकों तथा सांसदों की ड्यूटियां लगाई हैं। पेपरलेस रजिस्ट्री के अलावा निगरानी प्रणाली तथा व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा की ऐतिहासिक शुरुआत करेगी। इस डिजिटल पहल का मकसद जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री और राजस्व से जुड़ी सभी सेवाओं को पूरी तरह कागज रहित और पारदर्शी बनाना है।
रविवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल जिले के घरौंडा उपमंडल में मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। गुरुग्राम के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) योजना एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे।
सिरसा में पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) अध्यक्ष गोपाल कांडा की भी ड्यूटी लगाई गई है। पेपरलेस रजिस्ट्री से जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री के लिए बार-बार तहसील या उप-रजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नागरिक अपने सभी दस्तावेज़ पहले ही ऑनलाइन अपलोड और सत्यापित करा सकेंगे। रजिस्ट्री वाले दिन केवल मूल कागज लेकर दफ्तर में एक बार आना होगा, जहां बायोमेट्रिक और हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी होगी। व्हाट्सएप चैटबॉट से आवेदन की स्थिति, फीस और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी। सोमवार को हर जिले और उपमंडल में मंत्री, सांसद और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऊर्जा मंत्री अनिल विज (अंबाला कैंट), विधायक पवन सैनी (नारायणगढ़), पूर्व मंत्री असीम गोयल (अंबाला सिटी), फरीदाबाद में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल, तिगांव में खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नगर, बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा व पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम मुख्यातिथि होंगे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह (बादशाहपुर), विधायक मुकेश शर्मा (गुरुग्राम), विधायक तेजपाल तंवर (सोहना) लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा हिसार में रहेंगे।
हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को कहा कि सोमवार को होने वाला यह शुभारंभ हरियाणा को डिजिटल गवर्नेंस की नई ऊंचाई पर ले जाएगा। अब रजिस्ट्री, नामांतरण, नक्शा पासिंग और शिकायत निवारण जैसी सेवाएं तेज़, पारदर्शी और पेपरलेस होंगी। इस पहल के बाद जनता को किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सभी राजस्व सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
