HEADLINES

आईपीयू के मेडिकल एवं नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए 11 जुलाई से शुरू होगा पंजीकरण

आईपी यूनिवर्सिटी परिसर (फाइल)

नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में मेडिकल एवं नर्सिंग प्रोग्रामों में दाखिले के लिए 11 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को बताया कि एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस और बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए 21 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही 2500 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर पंजीकरण कर लिया है, वे अपने फॉर्म में रीजन, कैटेगरी और रैंक आदि से संबंधित जानकारी में संशोधन कर सकते हैं। इसके साथ ही नीट यूजी का रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र आदि भी फॉर्म के साथ 21 जुलाई तक अपलोड किए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को तैयार रखें और आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा कर लें। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटों www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top