
अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में राज्य शासन द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्य प्रोत्साहन अंतर्गत किसानों से कोदो, कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु पंजीयन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रचार-प्रसार रथ को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने बुधवार को जिला पंचायत परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि सहित कृषक उपस्थित रहे। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ ने जन जागरूकता प्रचार रथ का अवलोकन किया तथा कृषि विभाग के स्टाफ को पंजीयन तथा प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समर्थन मूल्य पर श्री अन्य कोदो, कुटकी खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन 10 से 24 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है इस अवधि में किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज किसान का आधार कार्ड, आधार से लिंक बैंक खाता व मोबाइल नंबर लगेगा कोदो का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल एवं कुटकी का 3500 रूपये प्रति क्विंटल रहेगा। इसके अतिरिक्त 1000 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि बोनस का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। पंजीयन उपरांत बिक्री राज्य शासन द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्रो पर की जाएगी। खरीदी का कार्य 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
अनूपपुर जिले में खरीदी कार्य विकासखंड पुष्पराजगढ़ में श्री अन्य फेडरेशन के सहयोग से अमरकंटक हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा मां आनंदमयी वेयर हाउस बेंदी में किया जाएगा इस संबंध में मोबाइल नंबर 8319327082, ,6260675508 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी एवं शासकीय उपार्जन केन्द्रो से सम्पर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
