Uttar Pradesh

स्टांप विभाग में 12वीं पास बाबू को बनाया रजिस्ट्रार, सीएम योगी ने स्थानांतरण पर लगाई रोक

लखनऊ, 19 जून (Udaipur Kiran) । स्टांप एवं पंजीयन विभाग में हुए स्थानांतरण पर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने स्टांप विभाग के सभी निबंधकों और उपनिबंधकों के स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

स्टांप एवं पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जीरो करप्शन, पारदर्शी नीति पर विश्वास करते हैं। मुख्यमंत्री का जोर रहता है कि स्थानांतरण पारदर्शी हो। किसी भी कीमत पर अपना पराया नहीं होना चाहिए। विभाग में नीचे के अधिकारियों ने बिना विश्वास में लिए ही तबादले कर दिए। जब सूची आई तो देखने के बाद पाया गया कि बहुत सी चीजें ठीक नहीं है। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत थी, उन्हें भी बड़े जिले में स्थानांतरित कर दिया। साथ ही जो 12वीं पास बाबू है, उसे रजिस्ट्रार बना दिया गया। इन शिकायतों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। उन्होंने सभी स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह कितना भी बड़ा अधिकारी होगा, वह बचेगा नहीं। राज्य मंत्री ने बताया कि आयुक्त के स्तर पर हुए तबादलों में गड़बड़ी देखी गयी है, उसे रोका गया है।————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top