Bihar

नरगाकोठी विद्यालय में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि

भागलपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के अतिथ्य में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी एवं खो-खो खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया।

समापन सत्र का प्रारंभ भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह, झारखंड के विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल, उत्तर बिहार के विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार, दक्षिण बिहार के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि खेलकूद और जीवन में हार जीत चलते रहता है। हरने वाले भैया बहन मन में कठिन परिश्रम एवं अभ्यास करने का संकल्प लेकर आगे विजय की भावना एवं सकारात्मक सोच से आगे की तैयारी करें। विजय हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विजय अंतिम नहीं है क्षेत्रीय प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता और वहां विजय प्राप्त कर फिर एसजीएफआई में सफलता प्राप्त करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए कठिन अभ्यास कर आप आदर्श खिलाड़ी बन सकते हैं। हार का कोई विकल्प नहीं होता है। अतः निरंतर कठिन परिश्रम संकल्प एवं जुनून के साथ डटे रहना चाहिए।

ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है। इसके पूर्व प्रातः भागलपुर एवं बांका विभाग में चलने वाले सभी शिशु मंदिर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य की एक बैठक हुई। जिसमें संस्कृत बोध परियोजना को लेकर एक महा अभियान चलाने की बात प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा कही गई। मंच संचालन भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक विनोद कुमार द्वारा, मंच संचालन प्रधानाचार्य द्वारा और अतिथि परिचय एवं आभार ज्ञापन फणीश्वर नाथ द्वारा किया गया।

इस दो दिवसीय खो खो कबड्डी खेलकूद में उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड से 365 भैया बहनों ने भाग लिया। जिसमें 31 निर्णायकों ने अपनी भूमिका निभाई। यहां खेल में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले भैया बहन को अब राष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेना है। जिसमें बहन उत्तर प्रदेश खेलने जाएगी तथा भैया को मध्य प्रदेश खेलने के लिए जाना है। इस अवसर पर राकेश कुमार पांडे, जीवन राठौर, सुमित रौशन, कुमार रत्नेश, बलराम कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार सिंह, अभिनंदन सिंह, डॉ संजीव झा, शशि भूषण मिश्र एवं तीनों प्रांत से आए प्रतिभागी भैया बहन उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top