CRIME

क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनपाल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनपाल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए डूंगरा मुख्यालय सज्जनगढ़ जिला बांसवाड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रथम वन रेंज) शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया (नाका ताम्बेसरा वन रेंज ) को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बांसवाड़ा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनपाल इन बिलों का 15 प्रतिशत कमीशन राशि 80 हजार रुपये की मांग कर रहे है। जिस पर बाईस अगस्त को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें वनपाल लाडजी गरासिया वनपाल ने परिवादी से बिलों का भुगतान करने से पहले अग्रिम रिश्वत बीस हजार रुपये क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रथम वन रेंज) शांतिलाल चावला के लिए लेने में सहमत हुआ। जिस पर एसीबी बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वनपाल लाडजी गरासिया (नाका ताम्बेसरा वन रेंज) को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया और क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रथम वन रेंज) शान्तिलाल चावला को भी रिश्वत लेन-देन मामले में संलिप्तता होने से गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top