Uttar Pradesh

बिहार चुनाव में प्रचार के लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय व महानगर अध्यक्षों ने दी बधाई

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप गले में मालाओं के साथ

वाराणसी, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी महानगर के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। सिगरा स्थित कार्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़े का प्रबंध है और कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने वाराणसी से बिहार चुनाव में प्रचार के लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए और भाजपा के जीत के लिए बधाई दी है।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि बिहार में चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कई कार्यकर्ताओं ने प्रचार के लिए अपना समय दिया था। इन कार्यकर्ताओं की मेहनत आज सुबह से ही बिहार चुनाव परिणाम अथवा रुझानों में दिखाई दे रही है। यह आनंद का पल है। बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हमारे नेता नीतीश कुमार और लाखों कार्यकर्ताओं के मेहनत से यह सुखद पल आया है।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र