Jharkhand

डिप्रेशन को लेकर आपदा मंत्री ने कहा, किसी भी स्थिति के लिए विभाग तैयार

मंत्री इरफान अंसारी

रांची, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में सक्रिय डिप्रेशन और भारी बारिश की आशंका के बीच आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने राज्‍य में हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि हर व्‍यक्ति की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। राज्‍य में आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है।

मंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति में लोगों को मदद पहुंचायी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रांची से 20 किमी उत्तर-पश्चिम में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 36 घंटों में झारखंड होते हुए अन्य राज्यों की ओर बढ़ेगा। इससे तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

अंसारी ने सभी जिलों को सतर्क रहने और स्वास्थ्य सेवाओं को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से घर के अंदर रहने की अपील की है। साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल, हेल्पलाइन (104) और जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हैं। उन्होंने यह भी अपील किया कि जनता घबराए नहीं, बल्कि पूरी सतर्कता और सहयोग से हालात का सामना करें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top