
काेटा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । डकनिया तलाब रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई कॉर्ड लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 111.18 करोड़ की लागत से डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में तीव्र गति से किया जा रहा है। वर्तमान में डकनिया स्टेशन का निर्माण कार्य 83 फीसदी तक पूरा हो चुका है। जिसे सितम्बर,2025 से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी , कोटा सौरभ जैन के अनुसार इस स्टेशन पर निम्न आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 4860 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले फ्रंट साइड स्टेशन भवन का निर्माण। भवन G+1 है जिसमें एक मध्यवर्ती मेज़ानाइन तल है।
विवरण-भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, कार्यालयों की सुविधा मिलेगी।मेजेनाइन फ्लोर जिसमें 3 रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय। पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिलाएं), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष, कियोस्क हैं। 2840 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले रियर साइड स्टेशन भवन का निर्माण। भवन G+1 है जिसमें एक मध्यवर्ती मेज़ानाइन तल होगा। भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएं, मेजेनाइन फ्लोर जिसमें ऑफिस स्पेस आदि। साथ ही प्रथम तल में प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, कियोस्क।
अन्य सुविधाओं में कुल क्षेत्रफल 17920 वर्गमीटर वाले सभी प्लेटफार्मों पर सीओपी का प्रावधान, स्टेशन भवनों, पार्किंग और यात्री सुविधाओं आदि के लिए दिव्यांगजनों के अनुकूल पहुंच का विकास। दो नए यात्री प्लेटफार्म का निर्माण और मौजूदा प्लेटफार्म (10 से 12मी) का चौड़ीकरण। फ्रंट और रियर स्टेशन बिल्डिंग तथा सभी प्लेटफार्मों को जोड़ने वाले नए 36 मीटर चौड़े कॉनकोर्स (2855 वर्गमीटर कुल) का निर्माण। थ्रू रूफ (100x72m) का निर्माण, प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक को कवर करना, जिसका कुल क्षेत्रफल 7200 वर्गमीटर। 6340 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल वाले फ्रंट और रियर साइड पर सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग सुविधाओं का विकास। स्टेशन के दोनों ओर सर्कुलेटिंग एरिया में लैंडस्केपिंग। विद्युत सुविधाओं में प्रस्तावित लिफ्टों की संख्या 8 है वहीं प्रस्तावित एस्केलेटर की संख्या 9 और सौर संयंत्र 70 KWP है।
संचार सुविधाओं काे देखें ताे यात्री सूचना प्रदर्शन प्रणाली। यात्री घोषणा प्रणाली। सीसी टीवी प्रणाली। कोच इंडिकेशन और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड।
डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
