Delhi

रिश्तेदार के घर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डाली रेड, पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली एक युवती ने अपने ही रिश्तेदार के घर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर रेड डाली। अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती तीन लाख कैश और लाखों के जेवरात लूट लिए।वारदात के बाद सभी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

वजीराबाद पुलिस ने इस फर्जी छापेमारी की गुत्थी को सुलझाते हुए युवती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शाइना उर्फ तन्नू (22), केशव प्रसाद (28) और विवेक सिंह (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गए 1.75 लाख रुपये और लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद आरोपित मौज मस्ती करने के लिए पहाड़ों पर निकल गए थे। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इनकी लोकेशन का पता किया। बाद में तीनों आरोपितों को उत्तराखंड के मसूरी से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में शाइना ने बताया है कि उसे पता था कि उसके रिश्तेदार के घर मोटी रकम मौजूद रहती है। कारोबारी के यहां फर्जी छापेमारी की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया।

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बांठिया ने बताया कि 10 जुलाई को वजीराबाद निवासी इशरत जमील नामक व्यक्ति ने अपने घर पर सीबीआई रेड की सूचना दी थी। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर पर मौजूद थे। इस बीच मास्क लगाए तीन लोग घर में जबरन दाखिल हो गए। उनमें एक युवती भी थी। तीनों ने सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहनी थी। तीनों ने आते ही एफआईआर दर्ज होने और घर की तलाशी लेने की बात की।

इशरत जमील ने जब उनसे वारंट मांगा तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद घर के सदस्यों को एक कोने में बिठाकर अलमारी के ताले तोड़कर तीन लाख कैश और सोने-चांदी की लाखों के जेवरात लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपितों को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top