Uttrakhand

आपदा में सेवा को तत्पर वैश्विक नेटवर्क हैं रेड क्रॉस: प्रो बत्रा

सम्मानित करने के दौरान

हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा द्वारा पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राज्यीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर लौटी एसएमजेएन पीजी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस ईकाई के महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।

इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से रेड क्रॉस नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह के नेतृत्व में बी कॉम के छात्र अमन पाठक तथा बीएससी के दिव्यांशु नेगी, दिव्यांशु गैरोला, विकास, निशांत सिंह ने प्रतिभाग किया।

नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि छात्रों ने कार्यक्रम में सीपीआर, फायर प्रबंधन, प्राथमिक उपचार के बारे में जाना। ट्रेनिंग के दौरान लक्की स्टार सत्र में महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा जिला नोडल अधिकारी रेड क्रॉस प्रो सुनील बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि रेड क्रॉस एक ऐसा वैश्विक नेटवर्क हैं जो आपदा, सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के समय सहायता प्रदान करता हैं व मानवीय मूल्यों का संवर्धन करता हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. विनय थपलियाल, डॉ मनोज कुमार सोही, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पदमावती तनेजा, डॉ मनीषा पांडे, डॉ अनुरिशा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top