Uttrakhand

रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. नरेश चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक ने किया सम्मानित

डॉ.नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 29 जून (Udaipur Kiran) । इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखण्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. नरेश चौधरी को हरिद्वार स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह में सराहनीय सहयोग एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) उत्तराखण्ड, अनन्त शंकर ताकवाले ने संस्थान की ओर से यह सम्मान प्रदान किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ. नरेश चौधरी अपने मूल दात्यिवों के साथ-साथ एक कर्मठ समाज सेवक के रूप में चुनौतीपूर्ण कार्यों को भी सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित रूप से पूर्ण करते हैं। जिसमें डॉ. नरेश चौधरी की जन समाज एवं सहयोग लेने वाले विभागों द्वारा विशेष रूप से सराहना की जाती है। पुलिस विभाग डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिये समय-समय पर प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करता रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी को जब भी विभागीय सहयोग के लिए अनुरोध किया गया तो उन्होंने विभाग को समर्पित अग्रणीय होकर उत्कृष्ट सहयोग दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी का व्यक्तित्व उल्लेखनीय एवं अतुलनीय है, जिसके लिए उनको एक समाजसेवी के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग का सक्रिय सहयोगी कहा जाता है।

डॉ. नरेश चौधरी ने सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्मानित किये जाने पर कहा कि इस प्रकार के सम्मान ही मेरे लिए प्रेरणा देते है और अधिक ऊर्जा से कार्यकरने के लिए प्रेरित करते हैं। संयुक्त परिवहन आयुक्त्त सनत कुमार सिंह, उप परिवहन आयुक्त्त राजीव मेहरा, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला, सहायक संभागीय अधिकारी नेहा झा, निखिल शर्मा ने भी डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।

————–

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top