
अजमेर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के 281 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 28 जुलाई से 26 अगस्त की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।
इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार पदों का वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
आयोग द्वारा सहायक कृषि अभियंता पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन
के लिए अभ्यर्थियों को आरपीएससी की वेबसाइट या फिर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद सिटिजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
इसमें अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सैकेंडरी या समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक पहचान पत्र की जानकारी और उसका दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।
एक बार ओटीआर करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा। ओटीआर नंबर के आधार पर ही आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
आयोग की ओर से आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पद के लिए आवेदन पांच अगस्त से तीन सितंबर तक,
उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर के 1015 पद के लिए आवेदन 10 अगस्त से आठ सितंबर तक,
प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पद के लिए आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक
और वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पद के लिए आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक
लिए जाएंगे। इन सभी भर्तियों की विस्तृत जानकारी भी चरणबद्ध रूप से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
