
– जेटीसी पूर्ण होने पर पुलिस लाइन में हुआ ‘बड़ा खाना’, साथ बैठकर किया भोजन
मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस सेवा में कदम रखने वाले नवआरक्षियों के जीवन का गुरुवार की रात एक यादगार लम्हा बन गया, जब प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बड़े खाने में उच्च अधिकारीगण उनके साथ पंक्तिबद्ध होकर भोजन करते नज़र आए। यह दृश्य केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि नेतृत्व और सहयोग की मिसाल बना।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन मीरजापुर में यह आयोजन हुआ, जिसमें जेटीसी (जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) पूर्ण करने वाले 603 महिला एवं पुरुष रिक्रूट आरक्षियों को सम्मानपूर्वक भोजन परोसा गया।
आधिकारिक अनुशासन के बीच आत्मीयता की इस झलक ने नवआरक्षियों का हौसला कई गुना बढ़ा दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सीओ नगर, सीओ सदर, सीओ लालगंज, सीओ लाइन सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
