Madhya Pradesh

मंदसौर : भानपुरा में रिकॉर्ड 8 इंच बारिश, कई गांवों का संपर्क टूटा

भानपुरा में रिकॉर्ड 8 इंच बारिश, 3 गांवों का संपर्क टूटा , महादेव मंदिर के झरने का बहाव हुआ तेज

मंदसौर , 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के भानपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की देर रात से चालू बारिश गुरूवार की सुबह तब जारी रही। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई वहीं कई घरों में पानी घुसने से अनाज और घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा, हालांकि जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश नहीं हुई है, लेकिन भानपुरा क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

इधर, भानपुरा के प्रसिद्ध बड़े महादेव मंदिर स्थित झरने का बहाव भी काफी तेज हो गया है। इसके बावजूद लोग खतरे को नजरअंदाज कर झरने के पास जाकर फोटो खिंचवाने और रील बनाने में जुटे हैं। जबकि प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा रखी है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भानपुरा तहसील के गोविंदा और भीमपुरा सहित तीन गांवों की सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने से उनका संपर्क मुख्य मार्गों से पूरी तरह टूट गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गरोठ एसडीएम राहुल चौहान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। प्रभावित इलाकों को खाली कराया जा रहा है ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने गरोठ, भानपुरा क्षेत्र के वर्षा से प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ टिम को लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। आम नागरिकों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गरोठ अनुभाग की तहसील भानपुरा में निरंतर वर्षा से मुख्य रूप से तीन ग्राम प्रभावित हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय स्तर पर ग्राम ओसरना, बोरदा और ढाबा से तत्काल 2 परिवारों के 10 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। घरों में पानी घुस जाने से स्थानीय निकाय द्वारा निरंतर सहयोग कर घरों से पानी बाहर किया गया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अत्यधिक वर्षा के कारण जो नुकसान हुआ है उसके आकलन के लिए राजस्व अमला लगातार कार्य कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top