रियासी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । अवैध तस्करी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए रियासी ज़िला पुलिस ने आज बलिनी नाका पर नियमित नाका जाँच के दौरान अवैध शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बलिनी नाका पर तैनात एक पुलिस दल ने रियासी से कटरा की ओर आ रहे एक व्यक्ति को नीले रंग का पॉलीथीन बैग लेकर रोका। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान पवन कुमार पुत्र चंदर पोश, निवासी सेरली, ए/पी कटरा, ज़िला रियासी, उम्र 24 वर्ष बताई।
गहन जाँच के बाद उसके पास से जेके स्पेशल व्हिस्की की 18 क्वार्टर बोतलें (प्रत्येक 250 मिली) बरामद की गईं। चूँकि आरोपी शराब ले जाने का कोई वैध परमिट नहीं दिखा सका इसलिए उसे कानून का उल्लंघन करते पाया गया।
इस संबंध में थाना कटरा में धारा 223(ए) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 297/2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त अवैध शराब को केस की संपत्ति के रूप में अपने कब्जे में ले लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता