CRIME

खमनोर थाने के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

खमनोर थाने के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उदयपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) इंटेलिजेंस, उदयपुर टीम ने सोमवार को राजसमंद जिले के खमनोर थाने में पदस्थापित थानाधिकारी के रीडर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

एसीबी निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में रीडर कृष्ण कुमार पुत्र सरदार राम, निवासी सीकर को परिवादी से रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। आरोपी ने परिवादी से एक लूट के मामले में आरोपी नहीं बनाने और उसकी जब्त की गई गाड़ी को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी।

जांच में सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी परिवादी से 35 हजार रुपये की रिश्वत ले चुका है। एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई खमनोर थाना परिसर में ही की गई, जहां ब्यूरो की टीम ने मौके से आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। रीडर को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top