
वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पत्रकारों से बताया कि वर्ष 2025 के अंतिम महीनों में वाराणसी में मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर पुनः सर्वे होगा। वाराणसी के शहरी इलाकों में मेट्रो ट्रेन के लिए स्टेशनों का चयन करना कठिन है क्योंकि यहां की भौगोलिक स्थिति सामान्य नहीं है। फिर भी मेट्रो चलाने को लेकर एक बार फिर से सर्वे कराया जाएगा।
बता दें कि वाराणसी में मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर दो बार सर्वे हो चुका है और स्वयं मेट्रो मैन ने भी अभियंताओं की टीम के साथ वाराणसी का दौरा कर यहां मेट्रो स्टेशनों के लिए संभावनाएं खोजी है। फिलहाल शहर में मेट्रो ट्रेन चलने को लेकर थोड़ी दुविधा है लेकिन नए बस रहे शहर में लोगों की सुविधा के अनुसार आसानी से मेट्रो चलाई जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
