
नई दिल्ली 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (एयूएसएफबी) को यूनिवर्सल बैंक में बदलने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
आरबीआई के मुताबिक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को सैद्धांतिक रूप से सार्वभौमिक बैंक के रूप में काम करने की अनुमति दी गई है। एयू स्मॉल फाइनेंस ने 2015 में एक लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद अप्रैल, 2017 में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। एयूएसएफबी का 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 2,505 से अधिक बैंकिंग नेटवर्क है। इस बैंक का जून, 2025 के अंत तक ग्राहक आधार 1.15 करोड़ से ज्यादा और कार्यबल 53 हजार से अधिक हो गया है। बैंक ने पहली तिमाही 581 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
