
पूर्वी चंपारण, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प के तहत सोमवार को रक्सौल सीमा शुल्क विभाग ने बेहतरीन पहल की शुरूआत की है। विभाग के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित छठ घाट की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य किया।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त रामानंद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क विभाग केवल सीमा की सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करता है। उन्होंने बताया कि छठ घाट पर काफी समय से गंदगी फैली हुई थी। इसे देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया कि इस घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि यह कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा है, और भविष्य में घाट को प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित कर और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग तन-मन से इस कार्य को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ आगे बढ़ाएगा। अभियान में सीमा शुल्क रक्सौल के अधिकारी अजय गुप्ता, संतोष कुमार, हरे कृष्ण प्रसाद, सुशील कुमार सिन्हा, अमन कुमार, विभव कुमार, श्रवण कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, ओंकार कुमार समेत अन्य अधीक्षक व निरीक्षक पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ शामिल हुए।
इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद जितेन्द्र दत्ता और रंजीत श्रीवास्तव ने भी अपनी नगरपरिषद टीम के साथ पूरा सहयोग प्रदान किया।
इस स्वच्छता अभियान ने यह संदेश दिया कि सरकारी संस्थाएं न केवल प्रशासनिक कार्यों में बल्कि सामाजिक विकास में भी बराबरी से भाग ले रही हैं। स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर रक्सौल की दिशा में यह एक प्रेरणादायक पहल मानी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
