
कानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भू माफिया गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाय उसे संरक्षण देने के आराेप में रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोपित से दो लाख रुपये प्रति महीने लेने का आरोप था। विभागीय जांच के दौरान नेगी और थानेदार के बीच मोबाइल पर हुई बातों के साक्ष्य भी मिले हैं। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
तत्कालीन पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा वसूलीबाजों और भू माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन महाकाल की शुरुआत हुई थी। अभियान के तहत पीड़ितों की तहरीर पर आरोपित नेगी के खिलाफ रावतपुर थाने में 11 मुकदमे दर्ज हुए थे लेकिन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा का संरक्षण होने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। इसी एवज में थानेदार उससे दो लाख रुपये प्रतिमाह भी लेता था और अपना रसूख दिखाते हुए पीड़ितों को धमकाया करता था। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त से मिलकर आरोपित के खिलाफ शिकायत की तो थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच कराई गई,जिसमें वह दोषी पाए गए।
जांच में यह भी सामने आया कि इतने मुकदमे होने के बाद भी आरोपित नेगी खुलेआम घूम रहा था। जब दोनों के मोबाइल नंबर ट्रेस किये गए तो पाया गया कि इंस्पेक्टर और भूमाफिया एक दूसरे के संपर्क में थे। यही नहीं आरोपित थानेदार कृष्ण कुमार मिश्रा उसे बचाने के लिए प्रति महीने दो लाख रुपये भी वसूले थे, जिसे लेकर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने आरोपित के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
