जम्मू,, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
अटल सेतु से रावी नदी की संध्या आरती पहली बार आयोजित की गई। मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत शुरू हुई यह आरती लगभग पौने घंटे तक चली। गंगा आरती की तर्ज पर यहां धूप, हवन और दीप आरती की गई, जिसे देखने आए लोगों ने काफी सराहा।
विश्वस्थली संस्था के प्रधान जगदीश ब्रह्मी ने बताया कि यह पहली बार है जब रावी दरिया की आरती आयोजित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा माता की आरती होती है, उसी तरह रावी को भी हम अपनी मां मानते हैं और इसी भावना से यह परंपरा शुरू की गई है। आगामी बासोहली महोत्सव में भी यह संध्या आरती कार्यक्रम जारी रहेगा।
स्थानीय निवासी संजू कपूर ने इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि विश्वस्थली संस्था के सहयोग से बासोहली महोत्सव पर आयोजित इस आरती से धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिलेगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
