
मंडी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की विख्यात एवं अराध्य माता बाला सुंदरी मंदिर के परिसर में मंदिर कमेटी के त्रैवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। मंदिर कमेटी के प्रधान रविन्द्र सिंह गुलेरिया ने विस्तार से चर्चा के बाद पूर्व कमेटी को भंग कर नव कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए डॉ अमर सिंह गुलेरिया, जगदीप गुलेरिया,डॉ सतीश गुलेरिया, सुरेंद्र गुलेरिया व बलवीर गुलेरिया सहित पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया।
इस अवसर पर रविंद्र सिंह गुलेरिया सर्वसम्मति से दूसरी बार बाला सुंदरी मंदिर कमेटी के प्रधान चुने गए। इसके अतिरिक्त ब. उप प्रधान पद पर कैप्टन हरदेव सिंह गुलेरिया, देवेंद्र सिंह गुलेरिया, उप प्रधान उत्तम सिंह गुलेरिया व ललित गुलेरिया, महासचिव महेंद्र सिंह गुलेरिया, वरिष्ठ सचिव डॉ सुभाष गुलेरिया, डॉ सतीश गुलेरिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुलेरिया, मंदिर पुजारी बलदेव सिंह गुलेरिया, प्रेम सिंह गुलेरिया, मुख्य सलाहकार सूरत सिंह गुलेरिया, ध्यान सिंह गुलेरिया और तेज सिंह भभोरिया, मीडिया सलाहकार कुलदीप गुलेरिया, वित्तीय सलाहकार मोहन सिंह गुलेरिया, बलवीर सिंह गुलेरिया, लेखा सलाहकार मेहर सिंह गुलेरिया, किशोरी गुलेरिया, दिलीप सिंह गुलेरिया, शिकायत निवारण कमेटी अरुण गुलेरिया, निहाल सिंह गुलेरिया, प्रकाश गुलेरिया, सुरेंद्र गुलेरिया, राजेंद्र गुलेरिया, बलदेव गुलेरिया, कश्मीर गुलेरिया, ललित गुलेरिया, जय सिंह गुलेरिया, लाल सिंह वर्मा, प्रीतम सिंह गुलेरिया, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के लिए अमर सिंह गुलेरिया, सुरेंद्र गुलेरिया, नागेश गुलेरिया, बलवीर सिंह गुलेरिया, डॉ सतीश गुलेरिया, जगदीप गुलेरिया, कानूनी सलाहकार जीपी गुलेरिया, जगदीप सिंह गुलेरिया को चुना गया।
इस अवसर पर पहली बार महिला प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान सुनीता गुलेरिया, सचिव तरुणा गुलेरिया, कार्यकारिणी सदस्यों में दिया शर्मा, करुणा कुमारी, मीरा देवी, रीता देवी, प्रोमिला शर्मा, पुष्पा देवी और नागिन गुलेरिया, इसके साथ ही युवा प्रकोष्ठ प्रधान विशाल गुलेरिया, सचिव असीम गुलेरिया कार्यकारिणी सदस्य में सेहवाल, दिनेश, बुनीत, निशांत, रंजीत, विशाल, जतिन, रितिक, पवनीश, अक्षय, योगिंद्र, अभिमन्यु और अनुराग को चुना गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
